Mukhyamantri Kanya Uthan Yojana 2024 – medhasoft.bih.nic.in

Mukhyamantri Kanya Uthan Yojana: – सुशासन के कार्यक्रम 2020-25 के तहत मुख्यमंत्री कन्या (उत्थान ) योजना अंतर्गत उच्चतर शिक्षा हेतु प्रेरित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 से इन्टर उत्तीर्ण होने पर अविवाहित कन्याओं को रु0 25,000/- (पचीस हजार) मात्र एवं स्नातक समकक्ष उत्तीर्ण होने पर अविवाहित/विवाहित छत्राओं को रु0 50,000/- (पचास हजार) मात्र की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |

mukhyamantri-kanya-uthan-yojana

Mukhyamantri Kanya Uthan Yojana 2023

Post Nameमुख्यमंत्री कन्या (उत्थान ) योजना
CategoryScholarship
Session(2018-21), (2019-22)
Year2023
Apply ModeOnline
StatusApply Started

Mukhyamantri Kanya Uthan Scholarship 50000

Mukhyamantri Kanya Uthan Yojana Bihar सरकार द्वारा संचालित एक छात्रवृत्ति पोर्टल है। यह बिहार राज्य में कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने, बाल – विवाह पर अंकुश लगाने, प्रजनन दर में कमी लाने तथा कन्याओं के उच्चतर शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात में वृद्धि करने के उद्देश्य से Mukhyamantri Kanya Uthan Yojana के अंतर्गत कन्या (इंटर/स्नातक) प्रोत्साहन योजना संचालित किया गया है

बिहार सरकार ने राज्य की सभी स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की है। इसे कन्या उत्थान योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना का उद्देश्य छात्रवृत्ति के रूप में स्नातक उत्तीर्ण सभी छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। पहले इस योजना के तहत ₹25000 की वित्तीय सहायता दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर ₹50000 कर दिया गया है।

Eligibility (योगता)

  • Mukhyamantri Kanya Uthan Yojana के लाभ लेने के लिए, छात्राओं को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा:-
  • स्नातक/ स्नातक समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य |
  • बिहार राज्य स्थायी निवासी ही इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • यह छात्रवृति योजना केवल छात्राओं पर लागू होती है।
  • जिन किसी छात्राओं के छात्रओ का परीक्षाफल दिनांक 01.0.2022 से 31.10.2022 के बिच प्रकशित हुआ है वैसे छात्रा आवेदन कर सकते है, चाहे वो किसी भी सत्र का हो |

Also Read: –  Bihar Graduation Scholarship 2024: Apply Online, Last Date, Status

आवश्यक कागजात (Important Documents)

  • ग्रेजुएशन का मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

How Can apply Mukhyamantri Kanya Uthan Yojana?

  1. Go to the website ===> medhasoft.bih.nic.in
  2. Enter your University Registration Number
  3. Enter’s Father’s Name
  4. Enter Marksheet Number as per your marksheet
  5. Click on Get detail Button.
  6. The Valid student name will be displayed. If the details are correct, click on the Proceed button; otherwise, contact the university for any discrepancies.
  7. Verify your Aadhar by providing the required information (i.e. Aadhar number, Gender, DOB, Name as per on Aadhar.
  8. Verify mobile using SMS-based OTP authentication.
  9. Verify Email using email-based OTP authentication.
  10. Enter your bank account details (i.e. IFSC Code, Account Number)
  11. Enter your residential/Domicile details (i.e. Residential certificate number, issued date, issued by)
  12. Click on the Register Button.
Apply Online for Bihar Graduation Scholarship
Check Registration Status
Student Login to Finalize Application
Official Notification
Check Payment List
Click Here to Check Scholarship Status
Get User ID for Verified Student
Check Your Name in the List
Official Website medhasoft.bih.nic.in

Check Your name in MKUY Snatak Scholarship

  • Step 1: Click on the Medhasoft official link – View
  • Step 2: Select the University Name
  • Step 3: Enter Registration Number
  • Step 4: Select List No.
  • Step 5: At the Last Click on the View Button

बिहार मुख्यमंत्री कन्या (उत्थान ) योजना के तहत, जो भी छात्राएं ऑनलाइन आवेदन करना चाहती हैं, उन्हें सबसे पहले स्नातक छात्रवृत्ति योजना की सूची में अपना नाम अवश्य जांचना चाहिए। केवल उन छात्राओं, जिनका नाम इस सूची में शामिल है, को ही बिहार स्नातक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति है। जिन छात्राओं का नाम सूची में नहीं है, वे ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकतीं। यदि आपका नाम सूची में नहीं है, तो आप अपने कॉलेज या विश्वविद्यालय में जाकर अपना नाम जोड़ने का अनुरोध कर सकती हैं।

Registration For Mukhyamantri Kanya Uthan Yojana

  • बिहार स्नातक छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को सबसे पहले मेधासॉफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर जाना होगा।
  • Home page के स्टूडेंट सेक्शन पर जाकर Registration for student क्लिक करें |
  • पंजीकरण फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
    • सबसे पहले Select University वाले ऑप्शन में अपना विश्वविद्यालय का नाम चयन करें |
    • फिर अपना University Registration Number/Enroll No दर्ज करना होगा
    • उसके बाद, अपने प्रमाण पत्र पर अंकित Marksheet Number दर्ज करें।
    • फिर, अपनी जन्मतिथि (DOB) दर्ज करें।
  • उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद, ‘Get Detail’ बटन पर क्लिक करना होगा।
  • Get Details बटन पर क्लिक करने के बाद Candidate का Name आयेगा, यदि आपको नाम सही हो तो Proceed बटन पर क्लिक करें |
  • यदि आपका नाम गलत है या नाम नहीं आ रहा है तो इस स्थिति में विश्वविद्यालय से संपर्क करें” |
  • Proceed बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुल जायेगा |
  • फॉर्म खुलने के बाद सर्वप्रथम आपको अपने जिला एवं प्रखंड का चयन करना होगा |
  • इसके बाद, अपनी आवश्यक जानकारी जैसे (आधार पर नाम, लिंग, आधार संख्या एवं जन्मतिथि) प्रदान करके Verify Aadhar पर क्लिक कर अपना आधार सत्यापित करें।
  • फिर, एसएमएस आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण प्रक्रिया का उपयोग करके अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें।
  • उसी प्रकार, ई-मेल आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण प्रक्रिया का उपयोग करके अपना ईमेल सत्यापित करें।
  • इसके बाद, अपना बैंक खाता विवरण (आईएफएससी कोड, बैंक नाम एवं खाता संख्या) दर्ज करें।
  • फिर, अपना आवासीय प्रमाण पत्र (जारीकर्ता, जारी वर्ष, आवासीय प्रमाण पत्र संख्या एवं जारी तिथि) का विवरण दर्ज करें।
  • इन सभी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद, Enter Code वाले ऑप्शन में प्रदर्शित कैप्चा को भरकर नीचे दिए गए Finalize बटन पर क्लिक करें।

Mukhyamantri Kanya Uthan Yojana: FAQ

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का Last Date कब तक है?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना Snatak Scholarship 2024 का पैसा कब मिलेगा?

कन्या उत्थान योजना का पैसा विश्वविद्यालय के अप्रूवल हो जाने पर मिलेगा |